Sunday, March 13, 2016

Dedicated to someone special


I remember each moment I spent with you
I remember that smile I saw on your face
I remember those braces
I remember your Stupid
I remember your Hindi

I want you to live each moment
I want you to see smiling always
I want you to say "stupid"
I want you to show those braces
I want you to hear "hands to myself"
I want you to love yourself.
I want you to be happy:)

There are things in the world which can't be told; there are feelings which can't be expressed
There are thoughts which cant be revealed, But I want to know all of you;
I want to keep you happy;
Will there be ever; will there be ever; will there be ever place in your heart for me.

Since I saw you; I dream of your smile;
Since I remember this; I think of you every time.
Since I met you; My world seems rolling around;
Will there be ever; will there be ever; will there be ever place in your heart for me.

I will never end this song; I can sing forever;
I can never forget you; I'll see you forever;
I wish you happiness and love.
I wish you were in my arms forever.
Will there be ever; will there be ever; will there be ever place in your heart for me.












Sunday, January 3, 2016

बचपन के दिन

वो बचपन के दिन आज फिर याद आये है
सोचा कागज़ पर उतार दू उन पलो को। फिर न जाने कब याद आये वो हँसी लम्हे।

बेखिर, बेसुध होकर जब; हम अपने रास्ते  चुनते थे
ना परवाह थी किसी की, ना करते थे काम जब दूसरो को दिखाने के लिए जब करते थे काम अपनी खुसी के लिए
वो बचपन के दिन आज फिर याद आये।

वो बिना बात का लड़ना झगड़ना, वो फिर पल भर में मनाना, नखरे दिखाना।
वो मासूम चेहरा, वो तेज़ भरी आखें,
वो उमंग भरे दिन, वो निडर निर्भय होंसला,
वो दिल से हँसना , दिल से रोना, वो सूरज को देख के आंखें झिमझिमाना ,
वो बचपन के दिन आज फिर याद आये।

पिताजी की डॉट, माँ की मार और दादा दादी का प्यार,
सुबहें सुबहें उठना- अँगडाई  लेके न उठने के बहाने बनाना,
हर दिन नया जोश,नयी उमंग,नया सीखना
दोस्तों से चिड़ना चिड़ाना, फिर मिल के खेल सजाना,
वो सारे पल आज फिर याद आये।
वो बचपन के दिन आज फिर याद आये।

यही सोचता हूं अब ,
की कल भी आज जैसा ही होगा, ना नयी उमंग ना नया जोश ना कुछ नया सीखना,
ना पिताजी की डॉट, ना माँ की मार, सिर्फ फ़ोन में नमस्ते - प्रणाम और घर जाने की आस।
ना सूरज को देख आखें झिमझिमाना , और ना बिना मतलब की बात पे हँसना,गम मनाना,
ना दिल से कुछ करना, ना निडर निर्भय होना,
खुद को निचा  करने की आदत सी हो गयी है अब, तनहा रहकर खुस रहने की आदत सी हो गयी है अब,
मतलबी चेहरा रहता है सारे दिन क्योंकी सच कड़वा लगने लगा है अब,
अब वो रूठना मनाना भी नहीं होता, अब वो  चिढ़ना-चिढाना भी नही होता ; नही होता मिल के खेल सजाना
वो बचपन के दिन आज फिर याद आये।

हिमाँशु